Product Details
- Packing: 50 K.G
- Price: ₹999/-
Information
कृषि प्रधान :- कृषि प्रधान यह उत्तम रीसर्व आधारीत उत्पाद है, इसमें हयुमीक एसिड, फॉलीक एसिड, सी. वीडस, सीलीकोन और प्रोटीन का सही मिश्रण है, इसी के साथ केल्शीयम, मेग्नेशीयम, सल्फर का मिश्रण है किशान फसल उगाने के लोये सामान्यतः नाईट्रोजन फोस्फरस तथा पोटेशियम का उपयोग करते हैं, कैल्शियम एवं सल्फर का उपयोग नहीं करते है। जिससे कैल्शियम एंव सल्फर की कमी की समस्या धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर रही है, उनकी कमी सधन खेती वाली भूमि हल्की भूमि में अधिक होती है। कैल्शियम एवं सल्फर संतुलित पोषक तत्वो प्रबंधन के मुख्य अवयवकों में से है जिनकी पूर्ति अनेक स्रोत है इनमें से कृषी प्रधान एक महत्वपूर्ण उर्वरक है। रासायनिक रूप से केल्शियम, मैग्नेसीयम सल्फेट है, जिसमें २३.३ प्रतिशन केल्शियम एवं १८.६ प्रतिशत सल्फर होता है. जब यह पानीमें घुलता है तो कैल्शियम एल सल्फर आर्यन प्रदान करता है तुलनात्मक रूप से कुछ अधिक धनात्मक होने के कारण केल्शियम के आर्यन मुद्रा में सोडीयम के आयनों को हटाकर उनका स्थान ग्रहण कर लेते है. आर्यनों का मटियार कणों पर यह परिवर्तन मुद्रा की रासायनिक एवं भौतिक अवस्था में सुधार कर देता है तथा मृदा फसलोत्पादन के लिए उपयुक्त हो जाती है। साथ ही भूमि में सुक्ष्म पोषक तत्वों का अनुपान बनाने में सहायक है। इस में सभी ग्रोथ प्रमोटर होने की वजह से फसल खुशीहाल रहेती है